ITBP Bus Accident: पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 8 जवान शहीद, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
Ranchi News: पहलगाम में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ITBP के 8 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि, 27 जवानों की हालत गंभीर है. हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.

ITBP Bus Accident in Pahalgam Kashmir: जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही अनंतनाग में चंदनवाड़ी के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई है. सड़क हादसे में आईटीबीपी के 8 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि, 27 जवानों की हालत गंभीर है. आईटीबीपी के जवानों को अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra) में तैनात किया गया था. बस 39 जवानों को लेकर जा रही थी, जिसमें ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल थे. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने जाने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
पहलगाम में हुए हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सीएम सोरेन ने कहा कि, ''कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी की बस के खाई में गिरने से जवानों के हताहत होने का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. मैं घायल जवानों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.''
कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी की बस के खाई में गिरने से जवानों के हताहत होने का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2022
मैं घायल जवानों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
27 जवानों की हालत गंभीर
घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. घायल जवानों को अनंतनाग में स्थित अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. अनंतनाग के GMC अस्पताल में घायल जवानों का इलाज करने वाले डॉ सैयद तारिक ने बताया कि अभी करीब 30 घायल आए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हम और हमारे सारे डॉक्टर पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल का दौरा पड़ने से BCCI के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
BCCI के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन, पूजा करते समय आया हार्ट अटैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

