Jharkhand Board Result 2022: झारखंड के परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां आज मंगलवार को खत्म हो गई हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ((Jharkhand Academic Council)) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं साइंस विषय का परिणाम अभी जारी किया गया है. कला और कॉमर्स विषय का परिणाम चंद रोज बाद जारी होने की उम्मीद जताई गई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है, इसमें मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट शामिल है. आपको बता दें कि मैट्रिक में 4 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक में 95.5 प्रतिशत परिणाम रहा है.


शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं 
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार दोपहर बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से ऑनलाइन इस परीक्षा परिणाम को जारी किया. उन्होंने समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाने पर प्रसन्नता जताई है. शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है. झारखंड बोर्ड की ओर से बताया गया कि 10th में 60.4% छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं वहीं 33.3℅ प्रतिशत छात्र प्रतिशत सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं जबकि थर्ड डिवीजन से 6.3% छात्र पास हुए हैं.


इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट 


- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jacresults.com पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, JAC Results 2022 लिंक. आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें. जैसे दसवीं या बार
- अब बतायी गई जगह पर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका जेएसी दसवीं क्लास का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
- झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की इस बार की परीक्षा में लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
- झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच किया गया था.
- रिजल्ट देखने के लिए इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं - jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Board 10th & 12th Results Results 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, इन चार आसान स्टेप्स में ऐसे करें चेक


Jharkhand Politics: सरकारी स्कूलों के यूनिफॉर्म पर चढ़ेगा हरा रंग, BJP बोली- 'तुष्टिकरण कर रही है सरकार'