JAC Arts And Commerce Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल पाठ्यक्रमों का रिजल्ट गुरुवार शाम को जारी कर दिया था. आर्ट्स में 97.43 और कॉमर्स में 92.75 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. इन संकायों में लगभग सवा दो लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं के रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. आर्ट्स और कॉमर्स दोनों में छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इंटर आर्ट्स में उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 97.76 और छात्रों का प्रतिशत 96.94 रहा. इसी तरह कॉमर्स में 94.49 प्रतिशत छात्राओं और 91.29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है. बताया गया है कि इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1 लाख 90 हजार 819 और कॉमर्स में 24 हजार 313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
'विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई'
इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी होने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विद्यार्थियों को दी बधाई दी है. रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि, '' झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं. जो छात्र असफल हुए हैं, उन्हें मायूस नहीं होना है. अगली बार और अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें ''
जारी हो चुका है 10वीं और 12वीं विज्ञान की परीक्षाओं का रिजल्ट
बता दें कि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं विज्ञान की परीक्षाओं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए थे. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे. वहीं, इंटर साइंस की परीक्षा में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता हासिल हुई थी. नतीजों की घोषणा के 10 से 15 दिनो के अंदर-अंदर छात्रों को उनकी ओरिजनल मार्कशीट उपलब्ध करा दी जाएगी. मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा.
ये भी पढ़ें: