Jamshedpur: जमशेदपुर में तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को रौंदा, स्कूली छात्र की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
Jamshedpur Road Accident: जमशेदपुर में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Jamshedpur Accident News: जमशेदपुर (Jamshedpur) के जुगसलाई (Jugsalai) थाना क्षेत्र से कुछ दूर टाटा स्टील के मेन गेट के पास एक स्कूल बस की चपेट में आने से बेलडीह चर्च स्कूल के छात्र की मौत हो गई. जुगसलाई नया बाजार स्थित रामटेकरी निवासी विकास प्रसाद अपने बेटे ललित प्रसाद अपने 14 साल के बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से जा रहे थे.
तेज गति से आ रही एक बस ने बस ने मारी टक्कर
इसी बीच जुगसलाई थाना से पहले टाटा स्टील मेन गेट के पीछे से तेज गति से आ रही एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए और बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. ये हादसा गुरुवार सुबह हुआ. मृतक बच्चे के पिता विकास प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा ललित प्रसाद बेलडीह चर्च स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. सुबह वो अपने बेटे को लेकर स्कूटी से स्कूल जा रहे थे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
तभी पीछे से आ रही पीले रंग की एक बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में वो दोनों घायल हो गए. इसके बाद वो बच्चे को लेकर टाटा मेन अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस टाटा मेन अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किस अज्ञात बस ने स्कूटी को टक्कर मारी जिसकी वजह से घटना घटी. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है.
स्कूल की प्रिंसीपल ने क्या कहा
वहीं बेल्डह चर्च स्कूल की प्रिंसीपल ने कहा कि ललित प्रसाद एक अच्छा और होनहार बच्चा था. वो बड़ा ही शांतचित लड़का था. उसकी मौत से पूरा स्कूल दुखी है और सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.