Jamshedpur Pooja Singh Film Mystery a Truth: भौजी नंबर वन और बिग मेमसाब फेम जमशेदपुर (Jamshedpur) की पूजा सिंह (Pooja Singh) बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने को तैयार हैं. आगामी 25 सितंबर को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म 'मिस्ट्री ए ट्रुथ' से पूजा सिंह रुपहले पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. चिन्मॉय गंगोपाध्याय एंटरटेनमेंट (Chinmoy Gangopadhyay Entertainment) के बैनर तले बनी ये फिल्म पीजेपी सिनेपॉलिस में रिलीज की जाएगी.


पूरा हुआ सपना 
जमशेदपुर के मानगो मून सिटी की रहने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह ने कहा कि, बड़े पर्दे पर चमकने का उनका सपना पूरा हो रहा है. उनकी पहली हिंदी मूवी 'मिस्ट्री ए ट्रुथ' की पूरी शुटिंग झारखंड की अलग-अलग लोकेशन्स पर हुई है. खासकर जमशेदपुर के डिमना (Dimna), दलमा (Dalma), नरवा पहाड़, पोटका, टेल्को और आसपास के इलाकों में इस मूवी में दर्शकों को झारखंड की प्राकृतिक खूबसूरती (Natural Beauty) देखने को मिलेगी. 'मिस्ट्री ए ट्रुथ' मूवी में झारखंड और कोलकाता (Kolkata) के कलाकारों ने काम किया है. पूजा सिंह ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. 


जमशेदपुर के लोगों के लिए खास होगी मूवी 
लव मिस्ट्री पर बेस्ड इस मूवी में कुल 3 गाने हैं और पूरी मुवी 106 मिनट की है. इस फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर राजा गंगोपाध्याय (Raja Gangopadhyay) हैं तो वहीं प्रोड्यूसर हैं चिन्मॉय गंगोपाध्याय. मूवी के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने बताया की ये मूवी जमशेदपुर के लोगों के लिए खास होगी क्योंकि इसमें स्थानीय कलाकार होंगे, लोकेशन भी जमशेदपुर की है. मूवी बिस्टपुर के पीजेपी सिनेपोलिस में 25 सितंबर को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Naxalite: रांची के बुढ़मू में मारा गया हार्डकोर नक्सली विकास लोहरा, 3 जिलों में था Wanted


Exclusive: बाबूलाल मरांडी बोले गड़बड़ियों की भरमार है सोरेन परिवार, अपराधियों से घिरे हैं CM