ED Raid On Virendra Ram: जमशेदपुर (Jamshedpur) के ग्रामीण विकास विशेष परीक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम (Engineer Virendra Kumar Ram) के 12 ठिकानों पर पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की छापेमारी (Raid) शुरु हो गई है. करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति के मामले में ईडी ने कार्रवाई शुरू की है. वैसे जमशेदपुर में 3 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. मानगो के दो आवास और सर्किट हाउस (Circuit House) के सरकारी आवास सहित कार्यालय पर ईडी की छापेमारी सुबह से शुरू हो गई है .
जमशेदपुर के सरकारी आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की 8 सदस्य टीम पहुंच गई है और जमीन के कागजात, बैंक के खाते (Bank Account) और जेवरात को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो वीरेंद्र कुमार राम मुख्य अभियंता अपने आवास में है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जमशेदपुर, दिल्ली, मुंबई, झारखंड और बिहार सहित कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि 2019 में विरेंदर राम के मानगो स्थित आवास से लगभग दो करोड़ रुपए बरामद हुए थे. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान 13 नवंबर 2019 को एसीबी ने वीरेंद्र राम के अधीन काम करने वाले जूनियर इंजीनियर सुरेश वर्मा को ठेकेदार को दस हजार रुपए की रिश्वत देते हुए पकड़ा था. जब एसीबी ने सुरेश के घर पर छापा मारा तो घर से 2 करोड़ 68 लाख रुपए बरामद हुए. उस दौरान सुरेश वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा ने भेद खोला था कि बरामद किए गए पैसे वीरेंद्र राम के हैं.
वहीं पुष्पा ने ही जानकारी दी थी कि उनके यहां किराए पर रहने वाले आलोक रंजन को वीरेंद्र राम ने ही किराए पर रखवाया था जो कि वीरेंद्र राम का रिश्तेदार है. अब ईडी ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के रांची के ठिकानों पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: Ramgarh Bypoll: रामगढ़ में पहली बार 12 छात्र मैदान में, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आजमा रहे किस्मत