Jharkhand: 'भारत में भुखमरी की स्थिति और कुपोषण से लोगों के हैं पतले-पतले हड्डी', कांग्रेस नेता का बयान
Ajoy Kumar News: कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि लोगों की नौकरी जा रही है. पढ़-लिख कर निकले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. यह अच्छी स्थिति नहीं है. देश के लोग अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं.
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) के पूर्व सांसद और कांग्रेस (Congress) नेता डॉ. अजय कुमार (Ajoy Kumar) ने बारीडीह चौक पर शुक्रवार को चाय पर चर्चा की. उन्होंने यहां दुकानदारों और अन्य लोगों से मुलाकात की. साथ ही उनके साथ चाय पी और समस्याएं सुनीं. इस दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. कुपोषण के मामले में देश पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी नीचे चले गए हैं. वहां के लोग भारतीयों से अच्छा खाना खा रहे हैं.
अजय कुमार ने आगे कहा कि लोगों की नौकरी जा रही है. पढ़-लिख कर निकले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. यह अच्छी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के लोग अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं. उन्होंने सभी से कहा कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दें, ताकि देश की स्थिति बेहतर हो सके.
'बांग्लादेश की स्थिति तो हमसे काफी बेहतर'
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में भुखमरी की स्थिति है. कुपोषण ऐसी है कि लोगों के पतले-पतले हड्डी हैं, शरीर में मांस नहीं है. कुपोषण ऐसी स्थिति में है कि हम बांग्लादेश, अफगानिस्तान जहां तालिबान का राज है, पाकिस्तान जैसे देश से भी हमारी स्थिति ज्यादा खराब है. बांग्लादेश की स्थिति तो हमसे काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आज 60 साल के व्यक्ति भी कुली का काम करने के लिए तैयार हैं, जबकि उसके बच्चों को अभी काम मिलना चाहिए था, लेकिन बेरोजगारी ऐसी है कि जब पिता बेरोजगार रह गया, बेटा भी बेरोजगार है.
मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप
अजय कुमार ने कहा कि आज हमारे पास कई ऐसे लोग आते हैं, किसी को कैंसर है, किसी की नौकरी चली गई है और हम दूसरी ओर कह रहे हैं कि भारत विश्व गुरु बनेगा. यह मन की बात हम आपसे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हम सांसद नहीं है, लेकिन फिर भी हर तरह से सभी लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर इल्जाम लगाया कि वायरलेस मैदान से 300 परिवारों को, जो सब्जी मंडी लगाते थे, उन्हें हटा दिया गया. अब वह क्या करेंगे, कहां जाएंगे, जबकि वह रेलवे की जमीन है, अभी रेलवे वहां कुछ करने नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपहरणकर्ता, आरोपियों ने मांगी थी 20 लाख फिरौती