Jamshedpur : झारखंड के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने एक सामाजिक पहल करते हुए झारखंड के ऐसे सेवनिवृत्त पुलिस अधिकारी जो जमशेदपुर में परिवार के साथ स्थाई रूप से रहते हैं, उनके साथ पिछले माह एक बैठक की और पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी जमशेदपुर में विभिन्य पदों पर कार्य किए हुए हैं.


बहुत सारे डीएसपी के पद पर भी काम किए हुए हैं तो आप सब घर में बैठने के बजाए परिवार के साथ साथ समाज के उथान के लिए भी अपना योगदान दें. बैठक में लगभग 50 अधिकारियों ने सहमति जताई थी.


आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों को दी जाएगी कानूनी सहायता 


अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह की ओर से जमशेदपुर के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है और मुकदमों के कारण कोर्ट के चक्कर में फंस जाते हैं और उन्हें सही जानकारी और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है. कई लोग परेशान होकर थाने की चक्कर काटते हैं. ऐसे लोगों के लिए राजीव रंजन सिंह की ओर से झारखंड में पहली बार एक लीगल सेल खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें स्वेक्षा से कई पूर्व पुलिस अधिकारी अपना योगदान देने तैयार हुए है.


ये हैं पूर्व डीएसपी एफ. के एन कुजूर,  पूर्व डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, पूर्व डीएसपी बीके चतुर्वेदी, पूर्व डीएसपी मदन मोहन सिंह, पूर्व डीएसपी जितेन्द्र दुबे पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर जे के ठाकुर और पूर्व इंस्पेक्टर जयपाल सिरका.


अभी पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह के कार्यालय से काम करेगा लीगल सेल


यह लीगल सेल फिलहाल राजीव रंजन सिंह के अपने कार्यलय से काम करेगा, जिसमें पुलिस अधिकारी हर दिन समाज के लिए अपना 2 घंटा समय देंगे और लोगों को जानकारी देकर सही रास्ता दिखाएंगे. इस लीगल सेल में शहर के कुछ अधिवक्ता जो स्वेच्छा से सेवा देना चाहते हैं, वे लोग भी अपनी सहमति दिए हैं. उनका सहयोग हफ्ते में एक दिन लिया जाएगा ताकि जिस मामले में न्यायलय से मदद की ज़रूरत हो, इसमें उनसे मार्गदर्शन लिया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके.


वरीय पुलिस अधीक्षक को भी रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों की तरफ से एक अनुरोध- पत्र दिया जाएगा और एक स्थायी जगह की मांग की जाएगी, जहां से इस लीगल सेल का विधिवत संचालन किया जाएगा. ये सभी रिटायर्ड पुलिस अफसरों की ओर से समाज में कुछ अपना योगदान देने की पहल है. लीगल सेल से मदद के लिए इस नंबर 8235387773 पर हर दिन 11 बजे से दोपहर बाद 1 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:-Jharkhand: आचार संहिता उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी दोषी करार, कोर्ट ने लगाया 200 रुपये का जुर्माना