(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jamshedpur: 'सिर्फ हिंदुओं के पर्व में होती है पत्थरबाजी', हिंदू महापंचायत के कार्यक्रम में बोले पूर्व CM बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने हिंदू महापंचायत में साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यूपीए गठबंधन का सफाया हो जाएगा और फिर से भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और राज्य में सरकार बनेगी.
Jharkhand News: जमशेदपुर (Jamshedpur) के काशीडीह मैदान में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) शामिल हुए. वहीं इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी भी मौजूद रहे. हिंदू महा पंचायत में बाबूलाल मरांडी ने जिला प्रशासन और सरकार पर जमकर हमला बोला है.पूर्व सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन गुंडागर्दी कर रही है. जिन लोगों को जेल में होना चाहिए, वह बाहर हैं और जो जिन्हें बाहर रहना चाहिए, उन्हें जेल में डाल दिया गया है. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि सिर्फ हिंदुओं के पर्व में हंगामा और पत्थरबाजी होती है बाकी लोगों के पर्व में ऐसा नहीं होता है.
वहीं बाबूलाल मरांडी और विधायक सरयू राय के एक मंच पर होने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक जानकार यह भी कह रहे हैं कि बहुत जल्द विधायक सरयू राय अपने पुराने घर में वापसी कर सकते हैं. खैर बात कुछ भी हो, लेकिन हिंदू महापंचायत में यह जूटान बीजेपी नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी के मामले को लेकर हुई है. उधर बाबूलाल मरांडी ने साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यूपीए गठबंधन का सफाया हो जाएगा और फिर से भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और राज्य में सरकार बनेगी.
कार्यक्रम में दिखी बीजेपी की गुटबाजी
वहीं दूसरी तरफ हिंदू महा पंचायत में बीजेपी की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई. इस दौरान अर्जुन मुंडा गुट और रघुवर दास की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. बाबूलाल मरांडी के साथ अर्जुन मुंडा गुट के लोग नजर आए, लेकिन रघुवर दास गुट के लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आए. वहीं हैरान करने वाली बात ये थी कि इस कार्यक्रम में न ही जिला अध्यक्ष पहुंचे और न ही सांसद विद्युत वरण महतो पहंचे. वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि आम लोगों के आक्रोश के साथ-साथ पार्टी भी इस मामले में आंदोलन करेगी.