Jamshedpur: जमशेदपुर में कांग्रेस-JMM के विरोध के बाद हटा दुकानों पर लगा भगवा झंडा, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
Jamshedpur News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने में आया. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि हिंदू समाज के लोग नवरात्रि में हिंदू दुकान से ही सामान लें.
Jamshedpur Latest News: झाखंड के जमशेदपुर शहर में नवरात्रि से पहले शहर में जितने भी हिंदू दुकानदार हैं, उनकी दुकान पर हिंदू संगठन द्वारा भगवा झंडा लगाया गया. इसपर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने पुलिस को शिकायत कर झंडा हटाने की बात कही गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने सभी दुकानदारों को झंडा हटाने का निर्देश दिया.
वहीं सूचना मिलते ही हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोनारी थाना पहुंचे और पुलिस के सामने अपनी बात रखी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने में आया. इसको देखते हुए हम लोग चाहते हैं कि हिंदू समाज के लोग नवरात्रि के समय पूजा का सामान सिर्फ और सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही लें.
बजरंग दल ने दी चेतावनी
उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा, कई फल दुकानदारों के पास से दो-दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि हिंदू संगठन और बजरंग दल की ओर से दुकानों पर झंडा लगाया गया तो उसे हटाने की बात कही जा रही है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर एक भी झंडा हटा तो हिंदू संगठन और बजरंग दल के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी सोनारी थाना पहुंचे और हिंदू संगठन के लोगों से बात कर मामले को शांत करवाया. इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि झंडा लगाने का विरोध न तो मुस्लिम दुकानदार कर रहे हैं न हम लोग कर रहे हैं, फिर पुलिस क्यों इस पर कार्रवाई का दबाव बना रही है? मुस्लिम दुकानदारों का भी कहना है कि बाहर से जो लोग आकर नई दुकान लगा रहे हैं उन पर पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए.