Jamshedpur: दुर्गा पूजा मेले में रूस - यूक्रेन युद्ध की झांकी देख भावुक हुए पूर्व CM रघुवर दास, कह दी ये बड़ी बात
Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा मेले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रूस-यूक्रेन युद्ध की झांकी देख अपने आप को नहीं रोक पाए.
![Jamshedpur: दुर्गा पूजा मेले में रूस - यूक्रेन युद्ध की झांकी देख भावुक हुए पूर्व CM रघुवर दास, कह दी ये बड़ी बात Jamshedpur Jharkhand artwork of Russia Ukraine war in Durga Puja Mela Raghubar Das ANN Jamshedpur: दुर्गा पूजा मेले में रूस - यूक्रेन युद्ध की झांकी देख भावुक हुए पूर्व CM रघुवर दास, कह दी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/9f4214b016e0a9b2e9d70eca6e236cad1664702802462486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: कोरोना समाप्त होने के बाद यह पहला नवरात्रि (Navratri 2022) है जो आम लोग खुले तौर पर फिर से मना रहे हैं. पूरे भारत में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) की चहल-पहल मानी जाती है. झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में बहुत ही खूबसूरत कलाकृतियों के साथ पंडाल और प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है. इस बार आदित्यपुर के एक पूजा पंडाल में आए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा हो रही है. इस पंडाल और मूर्ति का दर्शन करने के बाद परिसर में बनाए गए रूस और यूक्रेन युद्ध की झांकी की चर्चा लोगों के जुबान पर फिर से अपनी छाप छोड़ रही है.
क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने
बीते 7 महीने से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine war) जारी है जिसे लेकर आदित्यपुर के पूजा पंडाल में इस अंतर्राष्ट्रीय युद्ध को रोकने के लिए एक कलाकृति का निर्माण किया गया है. इसका दीदार करने आए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former Jharkhand Chief Minister Raghubar Das) भी अपने आप को नहीं रोक पाए. आम लोगों की तरह उन्होंने भी दीवाल में रंगों से सजाएंगे युद्ध और उसके परिणाम को बहुत ही गंभीरता से देखा और भावुक मन से कहा कि यह युद्ध जरूर रुकना चाहिए. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का "वसुधैव कुटुंबकम" नारा रहा है.
शांति का संदेश पहुंचाया-रघुवर दास
रघुवर दास ने कहा कि, हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर विश्व विख्यात स्वामी विवेकानंद ने पूरे संसार को शांति का संदेश पहुंचाया था. इसके लिए भारत की प्रसिद्धि ही सबसे ज्यादा है. इस अंतहीन युद्ध के कारण पूरे विश्व में कई आपातकालीन स्थितियां पैदा हो रही हैं. वहीं भारत चाहता है कि विश्व में शांति हो जिसे लेकर उन्होंने अपील भी की है.
घूमने आए लोगों ने क्या कहा
वहीं मेला घूमने आए लोगों ने कैमरे के माध्यम से संदेश दिया. इस सभ्य समाज की एक तस्वीर मानवता के नाम पर कलंक होती जा रही है. लोगों ने कहा है कि हर एक देश के अंदर अपनी चेतना होनी चाहिए. जहां अमेरिका ने यूक्रेन का प्रयोग कर रूस के साथ युद्ध के लिए यूक्रेन को ललकारा है अगर यूक्रेन में अपनी चेतना होती तो इस राजनीति से परे हटकर आपसी शांति और सद्भाव से सुव्यवस्थित तरीके से देश चला सकता था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)