Jharkhand News: पुलिस अधिकारी ने प्रेमिका की हत्या कर तालाब में फेंका शव
जमशेदपुर में पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी को प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह जबरन वसूली के लिए उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रही थी.
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक को सोमवार को प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि साकची पुलिस थाने में तैनात धर्मेंद्र कुमार सिंह (39) ने कथित तौर पर वर्षा पटेल की हत्या कर दी और उसके शव को एक तालाब में फेंक दिया.
ब्लैकमेल का आरोप
उन्होंने बताया कि साउथ पार्क की रहने वाली 32 वर्षीय वर्षा 12 नवंबर को लापता हो गई थी और उसकी बहन जया ने बिष्टुपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जाट ने कहा कि सिंह एक साल से अधिक समय से वर्षा के साथ रिश्ते में था. अधिकारी ने कहा कि सिंह ने पुलिस को बताया कि वह जबरन वसूली के लिए उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रही थी और उसे बिहार के भोजपुर जिला स्थित उसके पैतृक स्थान जाने से भी रोक रही थी.
ऐसे की हत्या
उन्होंने कहा कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सिंह ने ड्यूटी से छुट्टी ली और कथित तौर पर उसे मारने की साजिश रची. जाट ने कहा कि वह वर्षा को टेल्को इलाके में अपने आवास पर ले गया और उसका सिर एक दीवार से टकराने के बाद उसे गला घोंटकर मार डाला.
तालाब में फेंका शव
एसपी ने बताया कि सिंह ने उसके शव को प्लास्टिक की थैली में भरकर टेल्को थाना क्षेत्र के एक तालाब में फेंक दिया. उन्होंने कहा कि गहन जांच के बाद कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और मिले सबूतों के आधार पर सिंह को उसके पैतृक स्थान से गिरफ्तार करके यहां लाया गया.
ये भी पढ़ें: