Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को जमशेदपुर के सरकारी MGM अस्पताल में इलाज करा रहे एक मरीज को रक्तदान किया. दरअसल, जमशेदपुर के सरकारी अस्पताल एक महिला ने मदद मांगी और बताया कि उसके पति को जो ब्लड ग्रुप चाहिए उसका डोनर नहीं मिल रहा है. महिला के अनुरोध के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद रक्तदान किया. रक्तदान करने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मै पहले एक इंसान हूं और मै अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं.
मंत्री ने किया रक्तदान
बता दें कि एक महिला को पता चला कि मंत्री अस्पताल में आए हैं तो वह मंत्री बन्ना गुप्ता के पास पहुंची और उनसे अपने 49 वर्षीय पति के लिए ब्लड की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही महिला ने कहा कि उसे डोनर नहीं मिला है जिसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद रक्तदान किया. जिले के पोटका प्रखंड के कालिकापुर निवासी महिला ने मंत्री पर आशीर्वाद बरसाया. मंत्री ने बताया कि "मैं पहले एक इंसान हूं. मैंने एक बहन के पति की जान बचाने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया."
जांच केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री
दरअसल, एमजीएम में पीपीपी मोड़ पर खुले जांच केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे बन्ना गुप्ता को जब यह पता चला कि अस्पताल में रक्त उपलब्ध नहीं है और एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए रक्त की तत्काल जरूरत है, पलभर की देरी किए बगैर बन्ना गुप्ता खुद रक्त देने के लिए तैयार हो गए और रक्तदान किया.