Jamshedpur News: झारखंड (Jharkhand) के कई अस्पतालों में डॉक्टरों पर हमला अब भी नहीं थमा है. ताजा मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के कोल्हान (Kolhan) के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) का है. यहां एक परिवार ने एक डॉक्टर के चेंबर में घुसकर उसके साथ पहले बदतमीजी की और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी. डॉक्टर की पिटाई के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप्प कर दी. इसके कारण अस्पताल पहुंच रहे मरीज इधर-उधर परेशान भटक कर रहे हैं.
 
दरअसल, जिले के छाया नगर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तीसरे ही दिन उसकी बेटी अनु प्रधान की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है. इसके बाद सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक बजे परिजनों ने डॉक्टर के चेंबर में घुसकर हंगामा करते हुए उसको पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद नर्स और कंपाउंडर वहां से भाग निकले. परिजनों के इस हंगामे से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. 


डॉक्टर हुआ बुरी तरह घायल
इस हमले में डॉक्टर कमलेश उरांव बुरी तरह घायल हुए हैं. इस  घटना के बाद विरोध करते हुए मंगलवार को एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने काम ठप्प कर दिया. डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी तरह के इलाज से खुद को अलग कर लिया है. सभी अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए. सभी डॉक्टर सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. वहीं स्वयं एसडीओ पीयूष सिन्हा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डॉक्टरों को करवाई का आश्वासन दिया है. एसडीओ ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही डॉक्टर की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई होगी. 


Jharkhand: अल्पसंख्यक समुदाय की कमेटी ने परिवार को सुनाई सामाजिक बहिष्कार की सजा, लाउडस्पीकर से किया एलान