Jamshedpur News: जमशेदपुर (Jamshedpur) का एमजीएम (MGM Hospital) जो कोल्हान (Kolhan) का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. सोमवार सुबह अचानक इस अस्पताल में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने से अस्पताल में अफरा-तफरी का महौल बन गया. पावर बैकअप नहीं होने के कारण मरीजों के परिजन मोबाइल का टॉर्च चालू कर रौशनी करते दिखे. हालांकि इस दौरान गर्मी से लोगों का हाल बेहाल दिखा. इसरजंसी, ओपीडी, सर्जरी, ऑर्थो, गायनिक समेत सभी डिपार्टमेंट के मरीज गर्मी से परेशान रहे और कमरे से बाहर टहलते नजर आए. 


अस्पताल की बिजली हुई गुल
दरअसल, सोमवार सुबह 10 बजे अस्पताल की बिजली गुल हो गई. इसके बाद अस्पताल में दोपहर 12 बजे के आई. बिजली गुल रहने से कई काम ठप रहे. इतना ही नहीं बिजली गुल होने से अस्पताल के सर्जरी वार्ड के लिफ्ट में दो लोग फंस गए, क्योंकि बिजली गुल होते ही लिफ्ट बीच में ही रुक गई. लिफ्ट फंसने के बाद टेक्निशियन को बुलाकर किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोला गया, लेकिन इसके बाद भी दोनों को बाहर नहीं निकाला जा सका. दो घंटे बाद जब बिजली आई तो दोनों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया.


एमसीबी जल जाने के कारण कटी बिजली
अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि एमसीबी जल जाने के कारण अस्पताल में बिजली कटी रही. अस्पताल में 10 से 12 बजे तक बिजली कटी रही. इस दौरान अस्पताल के इलाज संबंधी तमाम काम रुके रहे. बिजली नहीं होने के कारण एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन की मशीनें समेत अन्य तरह का  काम ठप हो गया. इसके चलते मरीजों को भी काफी परेशानी हई. बिजली नहीं होने के कारण कई लोग लिफ्ट में ही फसें रहे. गौरतलब है कि महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, जिसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूप में भी जाना जाता है.


Jharkhand: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कर दी ये भविष्यवाणी, विपक्षी एकता भी बोले