Jharkhand News: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को बिना सूचना दिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनेक ऑफिस का घेराव कर वहां जमकर धक्का-मुक्की की. कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई के विरुद्ध सांसद के ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे, जहां बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर हाथापाई हुई. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.


कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प


बता दें कि जमशेदपुर सांसद विद्दूत वरन महतो के कार्यालय के समक्ष त्रिपुरा राज्य में कांग्रस के प्रभारी डॉ अजय कुमार के ऊपर हुए हमले के विरोध में और महंगाई जैसे मामलों के खिलाफ जिला की महिला कांग्रेस बिना सूचना धरना देने पहुंचे थे. महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व मे यहां कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रकट करने पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता भी इस दौरान सामने आ गए.


इसके बाद दोनों तरफ से काफी देर तक जमकर नारेबाजी हुई. नारेबाजी के दौरान देखते ही देखते बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हो गई. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प काफी देर तक चली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग करवाया.  


धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता


इसके बाद तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं सांसद कार्यालय के समक्ष ही धरना दे दिया. जमशेदपुर कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सांसद के कार्यालय में महिला कांग्रेसियों के साथ धक्का-मुक्की की गई है इसके खिलाफ हाइकमान से राय मशवरा कर कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.


वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि वह गिरफ्तारी देने को तैयार हैं, लेकिन सरकार में रहने वाले गुंडों को वह नहीं छोड़ेंगे. बिस्टुपुर थाना प्रभारी ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को कहा कि आप अपने कार्यकर्ता को गुमराह कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष से कहा कि दोनों पक्ष में लड़ाई नहीं हो इसलिए आप यहां से हट जाएं. इसके बाद तमाम कांग्रेस जन धरना पर भी बैठ गए.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड पुलिस को मिली कामयाबी, लातेहार में दस और पांच लाख के इनामी दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार