Jamshedpur News : जमशेदपुर के पास आदित्यपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने वृद्ध मां की पिटाई कर जान लेने के आरोप में केनरा बैंक के मैनेजर प्रीतम कुमार और उनकी पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार किया है. मां कमला देवी की मौत के बाद बेटी सविता देवी के बयान पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. बेटी ने पुलिस में शिकायत की है कि प्रीतम कुमार ने पत्नी के साथ मिलकर मां को बुरी तरह पीटा. वह बुरी तरह घायल हो गई थीं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है गंभीर चोट लगने की पुष्टि
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने बेटे-बहू की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की, लेकिन वे घर पर नहीं मिले. पुलिस के अनुसार, दोनों फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें जमशेदपुर में टाटा मेन हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, मृतका कमला देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उन्हें गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है.
स्थानीय लोगों की मदद से कराया रेस्क्यू
मृतका की पुत्री सविता देवी पटना में रहती हैं. उन्हें तीन दिन पहले जानकारी मिली कि मां को उसके भाई और भाभी ने सालडीह बस्ती के एक मकान में अकेले छोड़ दिया है. वह पटना से आईं तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मां को रेस्क्यू कराया. लगातार प्रताड़ना के कारण वह न तो चल पा रही थीं और ठीक से बोल पा रही थीं. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. उन्होंने उसी दिन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही उन्होंने मां को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: झारिया में जमीन के भीतर कोयले में लगी आग हुई खतरनाक, रोज भू-धसान, 60 हजार लोग हटाए जाएंगे