Jamshedpur News: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डैग्नल रोड स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) के गेट के पास छगनलाल दयालजी (Chhaganlal Dayalji) के 2 कर्मचारियों से 32 लाख रुपये लूट लिए. बताया गया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारी विजय और प्रद्युमन पैसा जमा करने बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक जा रहे थे. यहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने विजय और प्रधुम्न पर पिस्टल से हमला किया गया और विजय के पास से 32 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
इस दौरान विजय को सर पर चोट आई और स्थानीय लोगों की मदद से विजय को टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. सूचना मिलते ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के सारे पदाधिकारी और व्यापारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से फरार होने के दौरान अपराधियों ने हेलमेट घटनास्थल पर ही फेंक दिया.
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सरकार और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी होती है और पैसों की रिकवरी नहीं होगी तो हम सड़क भी जाम करेंगे.
उन्होंने चेताया कि वह जमशेदपुर बंद करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. इससे पहले के मामलों में अपराधी गिरफ्तार हो गए लेकिन पैसों की रिकवरी नहीं हुई इसलिए हम प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का जांच पड़ताल करके सच सामने लाएं.
Punjab Election 2022: पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर हुईं बागी, बीजेपी की बैठक में लिया हिस्सा