Jamshedpur News: जमशेदपुर (Jamshedpur) शहर में एक बार फिर दो गुट आमने सामने आ गए. रामनवमी (Ram Navami) के दौरान सड़क पर लगे बजरंगबली के झंडे के साथ असामाजिक तत्वों नेसड छेड़छाड़ की. उसके बाद हिंदू संगठन का आक्रोश देखने को मिला, जहां एक ओर हिंदू संगठन के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह हू अकबर का नारे लगाए. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. शनिवार देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.


 जमशेदपुर के कदमा थाना के अंतर्गत शास्त्री नगर 3 नंबर ब्लॉक के पास अचानक शनिवार देर रात रामनवमी के लगे झंडे पर असामाजिक तत्वों ने मांस का टुकड़ा बांध दिया. जैसे ही अखाड़ा समिति के लोगों की नजर झंडे पर पड़ी तो बवाल हो गया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे और सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.


हिंदू संगठन के लोगों ने झंडे में नया झंडा लगाया
वहीं तमाम हिंदू संगठन के लोगों ने झंडे में नया झंडा लगाया. साथ ही बीच सड़क पर हनुमान जी की आरती की गई और संडे को शुद्ध किया गया. इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की की इस संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए. साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने चौक का नाम करण करते हुए महावीर चौक कर दिया.


काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इसके वहीं बाद मुस्लिम  समाज के लोग इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. देखते देखते कदमा शास्त्री नगर का माहौल बदल गया. हालांकि सूचना मिलते ही सीसीआर डिएसपी अनिमेष गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में क्यूआटी टीम भी तैनात कि गई. देर रात पुलिस ने मामले को शांत करवाया.


Jharkhand: जगरनाथ महतो के बाद कौन बनेगा झारखंड का शिक्षा मंत्री, क्या बेटे को मिलेगी पिता की विरासत?