Jharkhand: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ी गतिविधियों को लेकर झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) और बोकारो (Bokaro) में छापेमारी की. जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे बिस्टुपुर के सर्किट हाउस में पूछताछ की. 12 घंटे के पूछताछ के बाद एनआईए ने एक युवक पठान को छोड़ दिया. वहीं जुगसलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शाहबाज को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया गया.


कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहबाज पर आईएसआईएस आतंकी के साथ साठगांठ का एनआईए को शक है. शाहबाज पर फेसबुक के माध्यम से आईएसआईएस एजेंट बनने का आरोप है. एनआईए की टीम ट्रांजिट रिमांड पर शाहबाज को लेकर रांची होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. उससे दिल्ली में पूछताछ होगी, जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है.


स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक


जमशेदपुर से आतंकियों का पुराना रिश्ता रहा है. दाऊद इब्राहिम, लश्कर ए तैयबा, अल-कायदा और सिमी के बाद आईएसआईएस का एजेंट पहली बार जमशेदपुर में मिला है. फिलहाल जमशेदपुर पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जब-जब आतंकी संगठन से जुड़े हुए तार को लेकर गिरफ्तारी हुई है तो एनआईए ने गिरफ्तारी की है, लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगती है.


लोहरदगा से भी हुई थी एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी


गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि जमशेदपुर में कोई इस्लामिक आतंकी खुफिया एजेंसी के हत्थे चढ़ा हो. इससे पहले भी आजादनगर, मानगो और धतकीडीह समेत कई जगहों से आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी. बीते महीने हजारीबाग के कटकमसांडी इलाके से मोहम्मद नसीम और गोड्डा से आरिज हसनैन नामक युवकों को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लोहरदगा से भी बीते जुलाई महीने में फैजान नामक आतंकी की गिरफ्तारी हुई थी.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र से 3 BJP विधायक निलंबित, अशांति फैलाने के आरोप में लिया गया एक्शन