Jamshedpur News: जमशेदपुर में घर में घुसकर 24 साल की महिला से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के जमशेदपुर में 24 साल की महिला के घर में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ रेप किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Jamshedpur News: जमशेदपुर में घर में घुसकर 24 साल की महिला से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार Jamshedpur Rape of 24 year-old woman two accused arrested Jamshedpur News: जमशेदपुर में घर में घुसकर 24 साल की महिला से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/671791e99de4e2f1de87ccc42e4419fb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में एक रेप की घटना सामने आयी है. 24 साल की एक महिला के साथ रेप किया गया है. पुलिस ने रेप करने के आरोप में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना गरीब नवाज़ कॉलोनी में जुगसलाई पुलिस स्टेशन के पास घटित हुई. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी घर में जबरन घुस गए और 24 साल की एक विवाहित महिला के साथ रेप किया.
पुलिस ने यह भी बताया है कि घटना होने के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तारियां कर ली गईं और मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार घटना की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है.
बता दें कि पिछले साल भी झारखंड के सिमडेगा जिले में 60 साल की एक महिला के साथ कथित रूप से रेप का मामला सामने आया था जिसमे 20 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल अगस्त में 30 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप किया था.
11 अगस्त की रात जब महिला रात 11 बजे शौच के लिए निकली तो 6 युवक उसे पकड़कर उसके घर से दूर 500 मीटर ले गए जहाँ दरिंदगी के चलते उन्होंने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद सभी आरोपी महिला का मोबाइल लेकर भाग गए थे.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)