Jamshedpur: साकची पुलिस का कारनामा, सवाल पूछने पर युवक और उसके भाई को बेरहमी से पीटा
Jamshedpur News: एक युवक दुर्गा पूजा (Durga puja) में घूमने के लिए साकची (sakchi) पहुंचा. पुलिस ने उसकी जांच की तो उसने सवाल पूछा. सवाल पूछते ही पुलिस भड़क गई.
Police Beat Young Man in Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) से सटे जादूगोड़ा के एक युवक को दुर्गा पूजा (Durga puja) घूमना काफी मांगा पड़ गया. युवक दुर्गा पूजा घूमने साकची (sakchi) पहुंचा था तभी ट्रैफिक डीएसपी (DSP) ने पुलिस अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को रोका और उसके बाद उसकी जांच शुरू हुई. युवक ने जांच का कारण पूछा तो पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और रातभर थाने में बिठाए रखा. इतना ही नहीं जब इसकी सूचना उसके परिवार वालों लगी तो युवक का छोटा भाई थाने पहुंचा. छोटे भाई ने कारण पूछा तो साकची थाना पुलिस (Police) ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी.
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
छोटे भाई का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पुलिस ने उसे इतना मारा कि ऑपरेशन के बाद लगे टांके फट गए और आंत सहित प्लॉटर बाहर आ गया. स्थिति खराब देखते ही पुलिस ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करा दिया. पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल हुए युवकों के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस की तरफ से इस तरह का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी थाने में पिटाई के मामले सामने आते रहे हैं.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि ऐसी क्या गलती थी कि पुलिस ने दोनों भाइयों को बेरहमी से पीटा. सवाल पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं. सवाल ये भी है कि, आखिर किसने पुलिस को ये अधिकार दिया कि महज कारण या सवाल पूछने पर किसी को इस कदर पीटा जाए कि वो मौत के मुहाने पर ही पहुंच जाए. सवाल कई हैं जिनके जवाब पुलिस को देने होंगे. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
ये भी पढ़ें: