Jharkhand News: झारखंड के गीत-संगीत के क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बना रहे जमशेदपुर के अजीत अमन संगीत प्रेमियों के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. इस बार अजीत अमन का एक नया वीडियो एलबम 'चंद्रयान-3' खासा चर्चा में है. उन्होंने इस वीडियो सॉन्ग में अपनी आवाज दी है. बता दें कि, बिष्टुपुर राम मन्दिर में 'चंद्रयान-3' वीडियो लान्च किया गया.
इस वीडियो को शहर के जाने माने फिल्म मेकर उदय साहू ने लॉन्च किया है. वही इस मौके पर अलबम के सभी कलाकार मौजूद रहे. यह वीडियो चंद्रयान-3 को लेकर तैयार किया गया है. बता दें कि, आगामी 23 अगस्त को चंद्रयान-3 चांद पर लैंड करने वाला है, उसे लेकर गायक अजीत अमन ने अपने टीम के साथ मिलकर चंद्रयान पर वीडियो सॉन्ग तैयार किया है.
अजीत अमन ने क्या कहा?
झारखंड और बिहार के चर्चित सिंगर अजीत अमन ने कहा कि, उनकी टीम गाने में मनोरंजन के साथ देश के विकास और गौरव बढ़ाने वाले क्षण को हमेशा खास बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि, हमारे देश के साइंटिस्ट महान है, वे कम संसाधन के बावजूद देश के तिरंगे को चांद और मंगल तक पहुंचा रहे हैं. हमारी टीम 'चंद्रयान-3' वीडियो को देश के हर लोगों तक पहुंचा कर देश भक्ति का संदेश देना चाहते है. अजीत अमन ने बताया कि देश में एक ओर अमृत महोत्सव मनाया रहा हैं, उसी बीच चंद्रयान का सफल परीक्षण देशवासियों का सपना पूरा होने जैसा है.
अजीत अमन ने आगे बताया कि,'चंद्रयान-3' वीडियो में देश के वैज्ञानिकों का संघर्ष, जज्बा, जोश और जुनून सबकुछ दिखेगा. उनका कहना है कि, भोजपुरी में पहली बार इस तरह का गाना तैयार किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो एलबम के निर्माता निशांत कुमार, अवनीश श्रीवास्तव और आलोक राज सिंह हैं. वहीं इसके गीतकार अनिल वर्मा हैं.
अजीत अमन ने इन लोगों पर भी गाया है गाना
पिछले दो साल के भीतर सिंगर अजीत अमन अब तक कई वीडियो लॉन्च कर चुके हैं. जिसमें अधिकांश देश भक्ति, सामाजिक, बायोपिक और भक्ति गीत है. उन्होंने देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा पर भी दो वीडियो एलबम 'भारत रत्न' और 'भारत रत्न-2' बना चुके हैं, जिसे देशभर में काफी सराहा गया था. इसके बाद उन्होंने शहीद विपिन रावत पर 'सीने पे तिरंगा ', एम एस धोनी पर 'ए बाबा धोनी के वर्ल्ड कप खेलाई' लॉन्च किया है.