Jamshedpur Corona News: जमशेदपुर में कोरोना से छह लोगों की मौत के बाद सकते में प्रशासन, अब उठाया ये कदम
जमशेदपुर में सोमवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से शहर की सड़कों पर सख्ती दिखाते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान चलाया है.
Jamshedpur News: जमशेदपुर में कोरोना से सोमवार को 6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में है. सरकार और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इधर मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से शहर की सड़कों पर सख्ती दिखाई और बाजार में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान चलाया.
जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लोग उतना ही इसको लेकर लापरवाह हो रहे हैं. इसी लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अब सख्त हो गया है. इस दौरान प्रशासन ने बेतरतीब गाड़ियों के हवा भी निकाले और कड़ाई की. वहीं बगैर मास्क के सड़कों पर निकले लोगों के खिलाफ भी सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं.
एमजीएम अस्पताल में तकनीकी खराबी आने के कारण जांच नहीं हो पा रही थी और लोग इसे संक्रमण कम होने की भूल मान बैठे और लापरवाही बरतते हुए बाजारों में निकल पड़े. उन्होंने लोगों से ऐसी गलती ना करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, बल्कि और व्यापक रुख अख्तियार कर रहा है. वहीं मंगला हाट लगाने पहुंचे दुकानदारों को भी जिला प्रशासन द्वारा खदेड़ा गया.
ये भी पढ़ें-