Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में जमशेदपुर (Jamshedpur) में सिदगोड़ा (Sidhgora) के सूर्य मंदिर (Surya Temple) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की देर रात झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) और विधायक सरयू राय (Saryu Roy) गुट में जमकर मारपीट हुई. वैसे यह विवाद भोजपुरी कलाकार इंदू सोनाली (Indu Sonali) के कार्यक्रम को लेकर हुआ है. इस मामले को लेकर शनिवार को उपायुक्त ने एक बैठक की. इस बैठक में दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने एडीएम और एसडीओ को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से वे लोग नौटंकी दिखा रहे हैं, यह सब क्या है? साथ ही रघुवर दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन से आग्रह किया. उपायुक्त ने साफ कर दिया है कि विवादित स्थल पर दोनों पक्ष की तरफ से कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. हालांकि, सूर्य मंदिर के छठ घाट पर छठ पर्व के सामग्री के वितरण सहित अन्य सभी कार्यक्रम किए जाएंगे, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े पैमाने पर नहीं होगा. ऐसे में अब रघुवर दास गुट दूसरे जगह की तलाश में है. रघुवर गुट ने साफ कर दिया है कि कार्यक्रम अपने समय से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: सोशल मीडिया एडिक्शन बना रहा मनोरोगी, लाइक्स-व्यूज नहीं मिलने के डर से ग्रसित हो रहे लोग
सरयू राय बोले- लोग मुझे मारना चाहते थे
दूसरी तरफ सरयू राय ने अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष और घायल हुए लोगों से टीएमएच पहुंचकर हाल-चाल जाना और घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा, "लोग मुझे मारना चाहते थे, लेकिन मैं यहां नहीं था. प्रशासन हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करें, अगर प्रशासन ने गिरफ्तार नहीं किया, तो जो लोग हमला करने में हैं. उनकी फोटो शहर के गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों पर साट कर प्रशासन को कहेंगे कि ऐसे लोग को चिन्हित कर गिरफ्तार करें." वैसे अब यह लड़ाई और तूल पकड़ता जा रहा है. आपको बता दें कि सूर्य मंदिर धाम में प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोई भी अनहोनी न हो, इसके लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम पूरे सूर्य धाम मंदिर में किए गए हैं.