Jamshedpur: बर्तन दुकान से चोरी करने वाली महिला चोर को पुलिस ने पकड़ा, 1 लाख रुपये कैश के साथ जेवर बरामद
Jamshedpur Police: गिरफ्तार महिला पहले भी कई शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंचकर चोरी के कई मामले को अंजाम दे चुकी है. आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
![Jamshedpur: बर्तन दुकान से चोरी करने वाली महिला चोर को पुलिस ने पकड़ा, 1 लाख रुपये कैश के साथ जेवर बरामद Jamshedpur theft in utensil shop police arrested female thief recovered jewelry and cash Jharkhand ann Jamshedpur: बर्तन दुकान से चोरी करने वाली महिला चोर को पुलिस ने पकड़ा, 1 लाख रुपये कैश के साथ जेवर बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/978b8875ece8cf81b36bb0343894ab6b1673186839752561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jamshedpur Police Action: जमशेदपुर के साकची बाजार में बर्तन दुकान से पैसा चोरी करने वाली महिला भुईयाडीह से गिरफ्तार की गई. महिला के पास से चोरी किए गए रुपए के साथ चोरी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किया गया. महिला जमशेदपुर के रानी कुदर की रहने वाली है. पुलिस ने इस महिला को चोरी के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया.
पुलिस ने महिला के पास से दुकान से चुराए 1 लाख 28 हजार का नगद घर से बरामद किया. बता दें कि गिरफ्तार महिला पहले भी कई शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंचकर चोरी के कई मामले को अंजाम दे चुकी है. इस पर आरोपी महिला पर कई केस दर्ज हैं.
ये समान बरामद किया गया
सिटी एएसपी जमशेदपुर सुधांशु जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रेखा कुमारी (42) पति राकेश कुमार है. ये पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 3 जोड़ा चांदी का पायल, एक पीस चांदी का सिक्का, सोने के कान का झुमका, सोने का लॉकेट, सोने के हाथ का कंगन बरामद किया गया. इसके अलावे आरोपी के पास से सोने का अंगुठी, सोने का गले का चैन, कान की सोने की बाली बरामद किया. इतना ही नहीं आरोपी महिला के पास से 1 लाख 28 हजार और 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया.
पूर्वी सिंहभूम जिले का क्राइम
बता दें कि पिछले माह दिसंबर 2022 में राज्य के पुलिस मुख्यालय ने गंभीर अपराध को लेकर आंकड़ा जारी किया था. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले की स्थिति सबसे खराब बताई गई. यहां हत्या, डकैती, लूट, रेप, अपहरण, फिरौती के घटनाएं लगातार हो रहे हैं. यहां कार्रवाई में पुलिस दूसरे जिले के पुलिस से पीछे है. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले मे साइबर क्राइम की घटानाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. यहां पिछले महीने साइबर अपराधियों कई बैकं अकाउंट से पैसे निकाल लिये.
Dhanbad: धनबाद के तोपचांची बाजार में बम ब्लास्ट, 5 लोग घायल, बाइक की डिक्की में रखा गया था बम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)