Jharkhand Babulal Marandi Reaction Over Jamshedpur Triple Murder: झारखंड (Jharkhand) में अपराध बेलगाम है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस कर्मियों की हत्या करने से भी नहीं चूक रहे हैं. बुधवार को रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की हत्या के बाद अब जमशेदपुर में महिला कांस्टेबल की हत्या कर दी है.  जमशेदपुर (Jamshedpur) के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी मां लाखिया हेम्ब्रम और बेटी गीता हेम्ब्रम के शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई. इस बीच झारखंड में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर निशाना साधा है. 


'पुलिसकर्मी भी असुरक्षित हो गए हैं'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''जब एक तरफ पूरा देश महामहिम राष्ट्रपति के निर्वाचन पर मातृशक्ति का सम्मान कर रहा था, उस वक़्त झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला सिपाही, उसकी मां और बेटी के साथ उसके घर में नृशंस हत्या कर दी गई. दो दिन पूर्व रांची में महिला दारोगा की हत्या, गिरिडीह में जेलर पर जानलेवा हमला और अब जमशेदपुर में एक आदिवासी महिला आरक्षी की सपरिवार हत्या. झारखंड में आज खुद पुलिसकर्मी भी असुरक्षित हो गए हैं. विधि-व्यवस्था लगता है सिर्फ कागजों पर ही दुरुस्त है, बाकी धरातल की सच्चाई जनता देख रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी क्या इन खबरों से आपको थोड़ी भी ग्लानि नहीं होती?''






एसएसपी ने कही ये बात 
बता दें कि, इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना है. उन्होंने कहा फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट जांच टीम पहुंच चुकी हैं, जो अपना काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिनों से कांस्टेबल घर से बाहर नहीं निकली थीं, घर बाहर से बंद था. इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि किसी ने तीनों की हत्या कर दी है. 


बरामद नहीं हुआ हथियार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान पाए गए हैं उससे हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस इस घटना को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है, जांच के बाद ही कुछ बोलना चाहती है. वहीं, मृतक महिला जवान की बहन ने बताया फोन नहीं लगने पर जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि ये दर्दनाक घटना हुई है. 


ये भी पढ़ें: 


Dumka: CM हेमंत सोरेन ने स्कूल के दिनों को किया याद, बोले- 'गलती करने पर हमारी भी पिटाई होती थी' 


Lady Cop Murder: संध्या टोपनो की हत्या पर भड़के BJP नेता, बोले- 'महिला अधिकारी को मौत के मुंह में क्यों भेजा'