Jamshedpur News: जाति और आवासीय प्रमाण पत्र में लगातार आ रही परेशानी, मंत्री आवास पहुंचे रजक समाज के लोग
Jharkhand News: केंद्रीय रजक समाज के अध्यक्ष अजय रजक ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनवा कर, रजक समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी में स्थान मिले. हमारा लक्ष्य है कि समाज के युवाओं को नौकरी मिल पाए.
![Jamshedpur News: जाति और आवासीय प्रमाण पत्र में लगातार आ रही परेशानी, मंत्री आवास पहुंचे रजक समाज के लोग Jamshedpur trouble in caste and residential certificate people of Rajak community reached minister residence ANN Jamshedpur News: जाति और आवासीय प्रमाण पत्र में लगातार आ रही परेशानी, मंत्री आवास पहुंचे रजक समाज के लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/2216eba16184b18b950997de1bde1e861686471928164584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jamshedpur News: जमशेदपुर राज्य में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर हो रहे परेशानियों को लेकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में रजक और मुखी समाज के लोगों ने रैली निकाली. राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर पहुंचे और जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही समाज के लोगों ने अविलंब इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की.
इस अवसर पर केंद्रीय रजक समाज के अध्यक्ष अजय रजक ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनवा कर, रजक समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी में स्थान मिले. हमारा लक्ष्य है कि पहले जाति प्रमाण पत्र बने, तभी ही नौकरी मिल पाएगी.
'निदान के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत'
वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री गंभीर है. जल्द इस दिशा में सार्थक पहल की जाएगी. उन्होंने बताया कि समस्या विकट जरूर है मगर निदान को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं. जल्द इसका समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के बताए मार्ग पर हम खुद से चलते आए हैं और गरीब शोषित वंचित एवं पिछड़े लोगों की सहायता यह हमारा लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: निशिकांत दुबे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- 'जांच एजेंसियों से बीजेपी पड़वा रही रेड'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)