Jamshedpur Vaccination: जहां देशभर में करोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने में सरकारों को पसीना बहाना पड़ रहा है, वहीं जमशेदपुर के लोयला स्कूल में सौ फीसदी युवाओं का टीकाकरण हो चुका है. स्कूल में पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए टीकाकरण को लेकर लगातार सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसे लेकर सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
क्या कहना है स्कूल प्रबंधन का
उसके उलट जमशेदपुर के लोयला स्कूल में 100 फीसदी युवाओं के टीकाकरण होने पर स्कूल प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है. प्रबंधन का कहना है कि स्कूल को नियमित तौर पर खोलने के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी है ताकि हम कोरोना मुक्त हो सकें और पहले की तरह स्कूल में रौनक और चहल-पहल लौट सके. इसको लेकर लगातार पहल की जा रही है. इसी के तहत आज जमशेदपुर के लोयला स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.
अभिभावकों ने कही बड़ी बात
इसके तहत अभिभावकों को नोटिस भेजकर अपने बच्चों को वैक्सीन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है. टीकाकरण के लिए हर सुविधाएं बच्चों को दी गई. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की तरफ से यह पहल काफी सराहनीय है. स्कूल की तरफ से जो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है वह काफी अच्छी पहल है. तभी स्कूल खुल सकता है. इस मौके पर बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया. साथ ही बच्चों ने एक संदेश देते हुए कहा कि हर किसी को वैक्सीन लेना चाहिए यह हमारे जीवन के लिए सुरक्षा कवच का कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें :