Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में कदमा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में पिछले महीने हुए उपद्रव मामले में प्रशासन द्वारा बीजेपी नेताओं और हिंदूवादी नेताओं पर बिना जांच पड़ताल किये दर्जनों धाराओं में गिरफ्तार करने और जेल भेजे जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. झारखंड बीजेपी ने राज्यपाल से कदमा साम्प्रदायिक उपद्रव की जांच सीबीआई कराने की मांग की. इसके साथ ही हाई कोर्ट के न्यायाधीश से सभी निर्दोष बीजेपी और विहिप कार्यकर्ताओं को रिहा कराने का आग्रह किया है. वहीं बीजेपी ने जमशेदपुर में करीब एक महीने से जेल में बंद बीजेपी नेताओं और हिंदूवादी नेताओं के रिहाई को लेकर सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. 


झारखंड बीजेपी के निर्देशानुसार सोमवार को बीजेपी जमशेदपुर में जिला प्रशासन के द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई करने के विरोध में जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. धरना-प्रदर्शन में मुख्यरूप से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो समेत जमशेदपुर के कई नेता और विभिन्न मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे.


जमशेदपुर में 8 मई को बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन
बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन की सफलता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार यानी 8 मई को प्रस्तावित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे जिला उपायुक्त कार्यालय पर जुटेंगे. धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे, सात ही हेमंत सरकार और उनके इशारे पर कार्रवाई करने वाली जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.



यह भी पढ़ें: IAS Chhavi Ranjan: झारखंड लैंड स्कैम मामले में IAS छवि रंजन निलंबित, ईडी ने किया था गिरफ्तार