Jharkhand News: जमशेदपुर (Jamshedpur) के कदमा में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में सेंट्रल जेल में बंद बीजेपी नेता अभय सिंह (Abhay Singh) से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) रविवार दोपहर मिलने पहुंचे. यहां पर उन्होंने अभय सिंह से बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत ऐसे लोगों को फंसाने का काम पुलिस कर रही है, जिनका इस घटना से कोई लेना देना ही नहीं है. 


पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अभय सिंह से मिले के बाद काशीडीह मैदान में आयोजित बैठक में भी शामिल होंगे. उनके शहर आगमन के बाद से बीजेपी की राजनीति गरम हो गई है. खासकर भाजपाईयों की गुटबाजी सामने आने लगी है. अभय सिंह ने पूर्व सीएम को बताया कि, घटना के दिन और रात को वे कदमा की तरफ गए भी नहीं थे. ऐसे में उन्हें भी आरोपी बनाकर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जेल से बाहर निकलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने साफ तौर पर कहा कि सोची समझी साजिश के तहत निर्दोष लोगों को इस मामले में फंसाया जा रहा है. 


'पार्टी भी इस मामले में आंदोलन करेगी'
पूर्व सीएम ने कहा कि पुलिस की एफआईआर में यह रिपोर्ट है कि एक विशेष समुदाय द्वारा पथराव किया गया. हथियार लेकर प्रदर्शन किया गया. मंदिर में बैठे लोगों के ऊपर पथराव किया गया पर पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार करने के बजाय ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जिनका इस मामले से कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि चंदन चौबे एसएसपी के पास ज्ञापन सौंपने जाते हैं और उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के आक्रोश के साथ-साथ पार्टी भी इस मामले में आंदोलन करेगी.


यह भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, हाईवे जामकर की नारेबाजी