Jharkhand News: झारखंड में जमशेदपुर (Jamshedpur) के कदमा में शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच हुए हिंसा के मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह आरोपी हैं और घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में बंद हैं. वहीं आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) उनसे मिलने पहुंचे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को जमशेदपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे और यहां पर उन्होंने अभय सिंह से मुलाकात की. आपको बता दें कि अर्जुन मुंडा सेंट्रल जेल में करीब 20 मिनट तक रहे. इस बीच उनके बेहद करीबी नेता भी उनके साथ मौजूद थे. वहीं इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर है. 


वहीं इस बीच अभय सिंह ने पूरी कहानी बताई और कहा कि कदमा की घटना के दिन वे उस तरफ नहीं गये थे. उन्हें तो सोची-समझी साजिश के तहत फंसाने का काम किया गया है.उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. वहीं बता दें कि पिछले 9 अप्रैल को कदमा के शास्त्री नगर में दो गुटों के बीत हुई हिंसा के मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह को प्रशासन ने 10 अप्रैल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था. वहीं अभय सिंह को जेल ले जाने के बाद दीपक प्रकाश भी उनसे मिलने आए थे, लेकिन उन्हें जेल प्रशासन ने मिलने नहीं दिया. उस समय जेल प्रशासन का कहना था कि 8:00 से 12:00 के समय में ही आप मिल सकते हैं. 


प्रशासन निष्पक्ष जांच करे- अर्जुन मुंडा
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि छोटी सी घटना को प्रसाशन ने विकराल रूप दे दिया. इस घटना के बाद प्रसाशन ने जो किया हैं वह पॉलिटिकल मोटिव है. कहीं न कहीं राजनीतिक दबाव के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. कई ऐसे लोग हैं जो दूर-दूर तक इस घटना में नहीं है ऐसे लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए, किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए. इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं, पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Dumka News: दुमका पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कैश भी बरामद