Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर दो समूहों के बीच पथराव के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है. जमशेदपुर में रविवार को दो गुटों के बीच पथराव हो गया. आगजनी की घटनाएं हुईं और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचा. घटना कदमा थाना क्षेत्र की है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह फ्लैग मार्च किया. कार्यकारी मजिस्ट्रेट ज्योति कुमारी ने कहा, 'बल सुबह-सुबह फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इलाके में धारा 144 लागू है. इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक रोक दी गई हैं.'


अधिकारियों के मुताबिक, पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) कंपनी सहित बलों की भारी तैनाती की गई है. जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने इलाके की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है. जो लोग एकत्र हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया. पूरे क्षेत्र में बल और आरएएफ की एक कंपनी को तैनात कर दिया गया है तैनात है.'


Jharkhand: डोबो पुल पर आदिम जनजाति के लोगों ने स्थापित की बिरसा मुंडा की प्रतिमा, समर्थकों ने कहा- 'अपमान बर्दाश्त नहीं...'


कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया
एसएसपी कुमार ने कहा, 'कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.' उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम विजय जाधव ने कहा, 'हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. सामान्य स्थिति लाने के लिए शांति समिति और अन्य हितधारकों के साथ संचार स्थापित किया जा रहा है.'
जाधव ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने का भी आग्रह किया.


डीसी जाधव ने कहा, 'लोगों से अनुरोध है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. यदि उन्हें कोई भड़काऊ या अप्रिय संदेश मिलता है, तो कृपया पुलिस को इसकी सूचना दें.' मामले की आगे की जांच चल रही है.


इससे पहले रामनवमी पर झारखंड के जमशेदपुर के हल्दीपोखर इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. एक समूह की ओर से जुलूस का विरोध किए जाने के बाद यहां रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव किया गया. दूसरे समूह ने फिर 'हनुमान चालीसा' पाठ का आयोजन किया था. इस दौरान हुई आगजनी में लगभग पांच लोग घायल हो गए थे.