Jharkhand News: पिछले दिनों जमशेदपुर (Jamshedpur) के कदमा शास्त्री नगर में दो गुटों में हिंसा हो गई थी, जिसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी. वहीं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने बीजेपी नेता अभय सिंह सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब क्षत्रिय संघ भी इस विरोध में में कूद गया है उसी के तहत आज क्षत्रिय संघ ने एक बैठक काशीडीह में की है. इसमें क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा है कि, वास्तव में यह दो गुट या दो संप्रदाय का झगड़ा नहीं था.


शंभू सिंह  ने कहा कि, यह सब पुलिस प्रशासन और टाटा स्टील के साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता की मिली भगत से किया गया था. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी घटना एक छोटे से स्थान पर हुई और पुलिस ने उसे इतना विकराल रूप दे दिया. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई. जबकि उसी समय टाटा स्टील के सैकड़ों मजदूर वहां काम कर रहे थे. सड़क का निर्माण अवैध अतिक्रमण हटाकर किस प्रकार कर रहे थे? इन सारे मुद्दों को भटकाने की कोशिश की गई.


प्रशासन को दी अनशन की चेतावनी
वहीं क्षत्रिय संघ के महासचिव प्रभाकर सिंह ने कहा कि, अभय सिंह को प्रशासन तत्काल रिहा करे. इस संदर्भ में राज्यपाल सहित विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही साथ झारखंड क्षत्रिय संघ द्वारा इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की. इसके साथ ही प्रभाकर सिंह का कहना है कि अगर राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद भी इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.


यह भी पढ़ें-
Dhanbad News: धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, हाईवे जामकर की नारेबाजी