Jamshedpur Violence: धार्मिक झंडे में मांस का टुकड़ा बांधने को लेकर बवाल, हिंदू संगठन ने प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग
Jamshedpur: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 चौक के पास शनिवार की देर शाम वहां लगे धार्मिक झंडे के बांस में किसी ने पॉलीथीन में मांस का टुकड़ा बांध दिया. इसके दो गुटो में बवाल हो गया.
Jharkhand News: झारखंड में लगातार धार्मिक हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब जमशेदपुर में शनिवार की रात दो पक्ष के लोगों में बवाल हो गया. कदमा चौक में धार्मिक झंडे में मांस का टुकड़ा बांधे जाने को लेकर विवाद हो गया. वहीं झंडे को अशुद्ध करने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग और बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, हिंदू संगठनों ने प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ चौक पर धरना भी दिया. वहीं हंगामे की बात सुनकर दूसरे पक्ष के लोग भी चौक की तरफ बढ़ने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही डीएसपी (सीसीआर) अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
आपको बता दें कि शहर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 चौक के पास शनिवार की देर शाम वहां लगे धार्मिक झंडे के बांस में किसी असामाजिक तत्व ने पॉलीथीन में मांस का टुकड़ा बांध दिया. इसकी जानकारी होते ही बीजेपी और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. वहीं जब प्रशासन की ओर से पहल नहीं हुई तो सभी चौक पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. इस बीच दोनों समुदाय के लोगों में तनाव का माहौल बना गया, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने मामले को शांत कराया.
हिंदू संगठन ने किया हनुमान चालीसा
विवाद के बाद किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं मांस की पॉलिथीन को वहां से हटाया गया और मामले को शांत कराया गया. मामला शांत होने के बाद तमाम हिंदू संगठन ने झंडे को बदला और नया झंडा लगाया. इसके बाद मौके पर ही सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती करने के साथ झंडे को शुद्ध किया गया. हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग भी की गई है.