Jamshepur : बिहार, बंगाल के बाद अब सीमावर्ती झारखंड में भी दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम में दो जगहों पर पथराव की घटना के बाद शनिवार की रात सड़क पर खूब हंगामा हुआ. इसके बाद रविवार शाम जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों तरफ से जमकर हुए पथराव की चपेट में पुलिस भी आई. फिलहाल पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील भी की है.


पथराव के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात 


रामनवमी जुलूस को लेकर हल्दीपोखर और जुगसलाई में सामाजिक तनाव के बाद जमशेदपुर एक बार फिर सुलग उठा है. रविवार को शहर के शास्त्री नगर में दो समुदायों ने जमकर बवाल किया. हालांकि, इलाके में शाम दो समुदायों के बीच अनहोनी होने की आशंका सब को थी  दोनो पक्षों के बीच जमकर पथराव और हंगामे के बाद बड़ी मुश्किल से हालत काबू में आए हैं. फिलहाल इलाके में क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. कई लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है.


पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त ने की शांति की अपील 


 रामनवमी तनाव के बाद हिंदूवादी संगठनों की ओर से जिला प्रशासन के विरोध में मोर्चा खोले जाने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है कि एक बार फिर शुरू हुए ताजा विवाद ने आग में घी डालने का काम किया है. फिलहाल पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने सभी शहर वासियों से और जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके आलोक में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट,क्यूआरटी,आएएफ आदि की  तैनाती की गई है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपसे अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास न करें. ऐसे कोई भी उकसाने वाले शब्द या मैसेजे व्हाट्सएप या किसी अन्य मीडिया से प्रसारित ना करें.


किसी भी असामाजिक घटना की प्रशासन को करें सूचित 


कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आए तो इसे अविलंब प्रशासन को सूचित करें. उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कंट्रोल रूम एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं . सभी शहरवासी शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे इसकी में अपेक्षा करती हूं.  


ये भी पढ़ें :-Jamshedpur Violence: झारखंड के जमशेदपुर में दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी के साथ दुकानों में की आगजनी