Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने जमशेदपुर (Jamshedpur) में हाल में हुई हिंसा के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर एक छोटी-सी घटना को अप्रिय घटना में बदलने का आरोप भी लगाया है. दरअसल, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को जमशेदपुर में घाघीडीह सेंट्रल जेल का दौरा किया. यहां वो बीजेपी नेता और पूर्वी सिंहभूम जिले के अध्यक्ष अभय सिंह और जिला समिति के उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा से मुलाकात की.


अर्जुन मुंडा ने मीडिया से कहा कि, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. हम ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं. प्रशासन का रवैया निष्पक्ष होना चाहिए. उसे किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कई ऐसे हैं, जिनका घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें राजनीतिक दबाव में विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है.


धार्मिक झंडे के अपमान को लेकर हुआ था बवाल
गौरतलब है कि गत रविवार को शास्त्रीनगर इलाके में धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हुई हिंसा के संबंध में दो बीजेपी नेताओं समेत कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अर्जुन मुंडा ने आरोप लगाया कि यह छोटी सी घटना थी, लेकिन प्रशासन ने इसे अप्रिय घटना में बदल दिया. पुलिस ने बताया कि इलाके में सीआरपीसी की धारा-144 अब भी लागू है. बता दें कि पिछले 9 अप्रैल को कदमा के शास्त्री नगर में दो गुटों के बीत हुई हिंसा के मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह को प्रशासन ने 10 अप्रैल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था.


यह भी पढ़ें-
Dhanbad News: धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, हाईवे जामकर की नारेबाजी