Jharkhand Weather News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में आंधी-पानी ने सोमवार को भारी तबाही मचाई. दोपहर में आई तेज आंधी और बारिश से शहर के कई इलाकों में पेड़ गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ. बता दें कि, 200 से अधिक पेड़ों के गिरने से कई इलाकों में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रोड ब्लॉक होने की वजह से आवागमन भी बाधित रहा. वहीं गोलमुरी में एक फल बिक्रेता की पीपल के पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई. 


वहीं कई घरों में छत के लिए उपयोग में लाये गये टीना हवा में उड़ गये. बता दें कि, मानगो, साकची, एग्रिको, बारीडीह, सिदगोड़ा समेत कई इलाकों में आंधी का असर रहा. बारिश के बाद मौसम सामान्य हो गया, लेकिन रास्तों पर गिरे पेड़-पौधों की वजह से कई जगह जाम लग गया. कई इलाकों में बिजली के तार और खंभे टूट जाने से बिजली गुल रही. बता दें कि, इस घटना के बाद लोगों ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. 


घंटों बिजली आपूर्ति रही ठप 
दरअसल, जमशेदपुर सर्किल में 48 पोल-तार टूट गये. वहीं मानगो 14 नंबर चेपा पुल के पास एक होर्डिंग टूटकर भी बिजली तार पर गिर गयी. इससे मुहल्ले में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि, आंधी-बारिश के कारण बिजली की आधारभूत संरचना को काफी नुकसान हुआ है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके में भी बिजली के पोल-तार टूटे है. सभी जगहों पर मरम्मत कार्य जारी है. एक-एक करके इलाके में बिजली बहाल की जा रही है.


मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री देवघर का रिकार्ड किया गया है. बता दें कि, बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर जोन बनने के कारण अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें-



Jharkhand: कर्नाटक के नतीजों पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बोले- 'बजरंगबली राहुल गांधी के साथ, 2024 में वे...'