Jharkhand Weather News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में पारा लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. जमशेदपुर समेत राज्य के 10 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. वहीं जमशेदपुर का तापमान अचानक बढ़कर 41.6 पहुंच गया है. जिस वजह से दोपहर में लू चलने लगी है. वहीं इससे बचने के लिए लोग दोपहर के समय घर से निकलना कम कर दिए हैं. इस वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 10 दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है.
वहीं जूस दुकानदारों का कहना है कि हम इस भीषण गर्मी में जूस का ठेला लगाकर बैठे हैं, लेकिन ग्राहक नदारद नजर आ रहे हैं. जो भी भीड़ आ रही है वह सुबह या शाम में आ रही है. वहीं कुछ स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गई है, लेकिन कुछ स्कूल अभी खुले हैं. वहीं शहर के पारा में लगातार बढ़ोतरी की वजह से हर कोई परेशान दिख रहा है और इससे बचने की कोशिश कर रहा है. क्योंकि अगले 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला चक्रवाती तूफान मोका जिसका आंशिक असर झारखंड में देखने को मिलेगा. वहीं इस गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों की मानें तो पानी ज्यादा से ज्यादा पिए और आम का जूस पिएं.
झारखंड में मोका तूफान का असर कम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिणी-पूर्वी हिस्सें में चक्रवाती तूफान बनने से पहले ही इसके मार्ग और दिशा परिवर्तन के संकेत मिल गए हैं. अंडमान सागर से लेकर मध्य खाड़ी तक फैले यह गहरा अतिदाब शुरू के कुछ घटों में उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने के बाद विपरीत दिशा की ओर मुड़ जाएगा. मध्य खाड़ी से यह उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़कर आगे बांगलादेश और म्यांमार तट से टकरा कर आगे बढ़ जाएगा. इससे राजधानी समेत झारखंड पर इसका असर कम हो जाएगा.