(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jamtara Boat Accident: झारखंड के जामतारा में बराकर नदी में हादसा, 48 घंटे बाद 8 बाइक समेत एक शव बरामद
Boat Accident: जामताड़ा जिले में 48 घंटे बाद बराकर नदी से एक महिला का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. मृतक महिला की पहचान श्यामपुर गांव की सहेला खातून के रूप में हुई है
Boat Accident in Jamtara: जामताड़ा जिले में 48 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम बराकर नदी से एक महिला का शव सहित 8 बाइक निकालने में सफल रही. मृतक महिला की पहचान श्यामपुर गांव की सहेला खातून के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृत महिला के साथ पति, बच्चे और बहन भी थे. लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. अभी भी एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता बताये जा रहे हैं. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को आज रोक दिया गया है. अब कल सुबह एक बार फिर खोज अभियान शुरू किया जाएगा.
बराकर नदी में अब भी 23 लोग लापता-विधायक
बता दें श्यामपुर बीरग्राम के पास बराकर नदी में गुरुवार की शाम नाव हादसा हुआ था. हादसा के बाद देवघर और रांची से एनडीआरएफ की टीम को लापता लोगों की तलाश में लगाया गया आज एनडीआरएफ की टीम ने तेज हवा और आंधी के कारण दुर्घटना का शिकार हुई नाव को भी बरामद कर लिया. पहले नदी में तलाशी का दायरा 4 किलोमीटर तय किया गया था. लेकिन उसे बढ़ाकर अब 12 किलोमीटर कर दिया गया है. स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी सुबह से शाम तक नदी की खाक छानते रहे. उन्होंने कहा कि अब भी 23 लोग लापता हैं. लापता लोगों की तलाश करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि नदी में पुल के पूरा नहीं होने की वजह से घटना घटी है.
Bullet Train News: झारखंड के रूट से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने दिए संकेत
हादसे के 48 घंटे बाद एक महिला का शव बरामद
उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री से पुल निर्माण पूरा करने की मांग की है. विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है. नदी में एनडीआरएफ टीम सुबह से लोगों की तालाश के लिए खाक छानती रही. सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावाड़ा नदी किनारे लगा रहा. हर कोई नदी की ओर निहारता रहा कि पानी में लापता हुए लोग मिल जाएं. लेकिन करीब 48 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ को मात्र एक शव ही हाथ लग पाया. जामताड़ा के एसडीपीओ आनंद मिंज ने प्रेस को बताया कि अंधेरा होने के कारण खोज करना संभव नहीं है. इसलिए अभियान अब कल सुबह एनडीआरएफ करेगी. एक महिला का शव और आठ बाइक मिलने की उन्होंने पुष्टि की है.