Jharkhand Boat Capsized: झारखंड में दर्दनाक हादसा, बराकर नदी में नाव पलटने से कई लोग लापता
Jamtara News: झारखंड में दर्दनाक हादसा सामने आया है. बराकर नदी में नाव पलटने से कई लोगों के लापता होने की खबर है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
Jamtara Boat Capsized: झारखंड के जामताड़ा जिला स्थित बराकर नदी में नाव पलटने से करीब 18 लोगों के डूबने की खबर मिली है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को बचाया है जबकि दो शव भी मिलने की पुष्टि डीसी जामताड़ा ने की है. जिले के डीसी एसपी सहित स्थानीय पदाधिकारी की टीम मौजूद है. बताया जाता है कि घटना शाम में करीब साढ़े छह बजे के आसपास हुई है उस वक्त तेज आंधी और बाऱिश हो रही थी जिसके चपेट में नाव आ गई और यात्रियों से भरी नाव पलट गई.
जामताड़ा जिले के बराकर नदी के बरबिंदिया- श्यामपुर- वीरगांव नदी घाट पर देर शाम नाव पलटने से उसमें सवार 18 लोगों के लापता हो गये जिसमें प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को बचाया गया जबकि दो लोगों की बॉडी मिली है. शेष लोगों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें:
जानकारी के मुताबिक बराकर नदी में शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच यात्रियों से भरी नाव निरसा के बरबिंदिया घाट से जामताड़ा जिले के श्यामपुर वीरगांव घाट आ रही थी. इसी बीच नाव के बराकर नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक तेज आंधी और तूफान शुरू हो गया. जिसकी चपेट में नाव आ गयी और पलट गई इसमें सभी सवार लोग गहरे पानी में डूब गये. बताया जा रहा है कि नाव में 18 से ज्यादा लोग सवार थे. जिसमें 12 लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं. जिसमें कुछ छोटे बच्चे भी बताए जा रहे हैं.
जानें क्या कहना है संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल का?
बताया जा रहा है कि सभी लोग धनबाद जिले के निरसा से लौट रहे थे. इसमें कुछ यात्री और दैनिक मजदूर थे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग नदी के किनारे इक्कठा हो गये हैं और अपने स्तर से राहत कार्य शुरू किया है. रात हो जाने की वजह से राहत कार्य चलाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने एबीपी न्यूज़ को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नाव पलटने से कई लोग डूबे हैं चार को रेस्क्यू किया गया है. देवघर से एनडीआरएफ की टीम आ रही है जिसे खोजबीन कर राहत कार्य शुरू किया जाएगा.
जिले के उपायुक्त फैज अहमद मुमताज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नाव दुर्घटना हुई है. चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कहा कि नीरसा की और दो लोगों के बॉडी मिली है.
इसे भी पढ़ें:
Jharkhand Budget Session: कल से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार