Jamtara News: झारखण्ड में कांग्रेस के जामताड़ा विधानसभा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जामताड़ा इलाके में बनने वाली सड़कों को फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के गालों की तरह चिकनी बनाने की दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, जामताड़ा में ऐसी सड़के बनेंगी जिसमें लोगों को ना धूल फांकनी पड़ेगी और ना ही गड्ढे का सामना करना पड़ेगा. हालांकि ये सभी सड़कें विधायक ने जल्द बनाने का दावा किया है.
 
विधायक डॉ. अंसारी के अनुसार राज्य के गठन के बाद भाजपा ने शासन किया, लेकिन लोगों की बुनियादी समस्याओं को दूर नहीं कर पाई. सड़क के आभाव में लोगों को मुश्किल भरे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जबकि भाजपा सिर्फ जनता के पैसे को लूटने में ही रही. 


इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमने वादा किया था हमारी सरकार बनी तो हम लोगों की समस्या को दूर करने के लिए सड़क बनाएंगे. हमारी सरकार बनी और इस राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को कह कर इस जिले को 14 महत्वपूर्ण सड़के मंजूर कराया. यह सड़के निविदा के लिए चली गई है जो जल्द धरातल पर नजर आएंगी. उन्होंने जामताड़ा को सड़क के लिए मंजूरी देने पर विधायक अंसारी ने सीएम को धन्यवाद दिया है. इससे पूर्व अविभाजित बिहार में लालू प्रसाद यादव ने सड़कों का हाल बुरा देख उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी के गालों की बनाने का दावा किया था.


इन सड़कों का होना है निर्माण


1.लखनुडीह से रूपडीह
2.लक्ष्मीपुर से चंदौली लखनपुर
3.मोहनपुर से बिराजपुर
4.डाभाकेन से जगवाडीह
5.दक्षिनीडीह से मिरगा
6.चंगाडीह से गोकुलाडीह
7.चिरुडीह से इरकिया 
8.केलाही से कुशियारा
9.जिलिमताण्ड से कित्ताजोर
10.रानीडिह से भालसुन्धा भाया गंदलीपहाड़ी
11.डुलाडीह से रानीगंज 
12.कुसबेड़िया से सबडीहा
13.जादूडीह से शहरपुर
14.मोहनपुर मोड़ से कर्माटांड़ ब्लॉक तक
15. गोपालपुर मोड़ से रिंगोचिंगो भाया कलीम अंसारी के घर से


ये भी पढ़ें-


Delhi और Mumbai के लिए बेहतर खबर, कल के मुकाबले कम आए Corona केस, पढ़ें 10 दिनों के आंकड़े


Johnson Controversy: प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार से पहले Boris Johnson के स्टाफ ने की थी पार्टी, सरकार ने महारानी से मांगी माफी