Jharkhand News: जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी  (Jamtara MLA Dr Irfan Ansari) ने रांची पुलिस (Ranchi Police) की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि पत्थरबाजी के आरोप में अल्पसंख्यकों पर गोली चलाई गई. वहीं, भाजपाइयों की पत्थरबाजी के जवाब में सिर्फ पानी का बौछार करती रही. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले बीजेपी ने सचिवालय घेराव कार्यक्रम में पुलिस पर पथराव किया.


पथराव में कई पुलिसवाले घायल हो गए. कई पुलिसवालों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर कई पदाधिकारी और मीडियाकर्मियों को भी गंभीर चोटें आईं. घटना के वक्त पुलिस मार खाती रही और अपने बचाव में सिर्फ पानी की बौछार करती रही. पुलिस वालों का अपने बचाव में गोलियां नहीं चलाना समझ से परे है.


रांची पुलिस की कार्यशैली पर विधायक ने उठाए सवाल


डॉ. इरफान ने कहा कि लोगों को याद होगा पिछले साल बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में नाराज मुसलमानों ने जगह- जगह जुलूस निकाला. इसी कड़ी में रांची में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज की तरफ से जुलूस का आयोजन गया. पुलिस वालों ने जुलूस में शामिल लोगों की तरफ से पत्थरबाजी का आरोप लगाते हुए बचाव में फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में दो बेगुनाह अल्पसंख्यक बच्चे मौके पर शहीद हो गए.


पत्थरबाजी के आरोप में मुसलमानों पर चलाती है गोली


उन्होंने सवाल उठाया कि एक तरफ पुलिस अपने बचाव में बेगुनाहों पर गोलियां चला देती है तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से पथराव करने पर सिर्फ पानी की बौछार की जाती है. पुलिस का बलवाइयों को सिर्फ मामला दर्ज कर छोड़ना समझ से बिल्कुल परे है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की विफलता के खिलाफ बीजेपी ने मंगलवार (11 अप्रैल) को सचिवालय का घेराव किया था.


Jamshedpur हिंसा मामले में घाघीडीह जेल में बंद अभय सिंह से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रशासन को लेकर कही ये बात