(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगा झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट मीटिंग में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 16, 17, 20, 21 और 22 दिसंबर को 5 कार्य दिवस होंगे.
Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक आहूत किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी गई जिसके अनुसार शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 16, 17, 20, 21 और 22 दिसंबर को 5 कार्य दिवस होंगे.
डॉक्यूमेंट्री बनाएगा National Geographic चैनल
बता दें कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया है कि झारखंड सरकार राज्य की संस्कृति, वन्य जीवन एवं साहसिक पर्यटन समेत अन्य विषयों पर वृत्तचित्र (Documentary film) बनाने के लिए चैनल 'नेशनल ज्योग्राफिक' को 2.37 करोड़ रुपये देगी.
संस्कृति एवं पर्यटन को पूरी दुनिया के सामने पेश किया जाएगा
मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि, 'नेशनल ज्योग्राफिक द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण पर होने वाले व्यय 2 करोड़ 37 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने आज स्वीकृति दी.'' उन्होंने बताया कि इस निर्णय से राज्य के लोगों, संस्कृति एवं पर्यटन को पूरी दुनिया के सामने वास्तविक स्वरूप में पेश किया जा सकेगा.
मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय... pic.twitter.com/Y8oOKqQA2m
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 25, 2021
ये भी पढ़ें: