Jharkhand News: आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो अचंभित रह गए अचानक बड़ी संख्या में हजारों मछलियां मरी हुई दिखाई दी. जिसे जुस्को के कर्मचारी निकालकर तालाब से बाहर कर रहे हैं. आसपास प्रतिदिन सवेरे टहलने वाले जमशेदपुर वासी जब यह दृश्य देखकर काफी दुखी हो गए. उनका कहना था कि यह सरोवर हरदम साफ सुथरा और और आकर्षक का केंद्र रहता था. यहां पर फव्वारे कमल का फूल साथ ही अलग-अलग तरफ के पक्षियों के आने से यह जगह ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती थी. लेकिन आज सुबह नजारा कुछ अलग देखने को मिला.


‘घाट बना मछलियां का श्मशान’ 
जुबली पार्क में घुमने के लिए आए लोगों का कहना है कि आज सुबह यहां का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला यहां पर मछलियां का श्मशान घाट जैसे बन गया, साथ ही साथ पूरे इलाके में इनके मरने से बदबू फैल गई. वही अभी तक पता नहीं चल पाया है यह मछलियां कैसे मरी कहां से प्रदूषित जल इसमें मिल गया है जिस वजह से इतनी सारी मछलियां मर गई है, इसकी जांच होनी चाहिए.


‘अंजान लोगों से ना खरीदे मछली’
जुबली पार्क में आए लोगों ने अन्य लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आज और कल कोई ऐसे व्यक्ति से मछली ना लें, जिन्हें आपने पहले कभी मछली बेचते ना देखा हो क्योंकि यह मछली मरने के साथ ही अकड़ गई है. यह मछली खाने से बीमार होने की ज्यादा संभावना है. सस्ते के लालच में या किसी और कारणवश मरी हुई मछली ना खरीदें. जिंदा मछली ही 2 दिन तक खरीदे क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर मछली निकाल कर बाहर फेंकी जा रहा है.


‘लाइसेंस धारियों को सरोवर से मछली मारने की अनुमति’
जमशेदपुर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर सदा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां पर टाटा स्टील द्वारा सुंदर फव्वारा भी लगाया गया है. लाइसेंस धारियों को इस सरोवर से मछली मारने की अनुमति भी दी गई है.   वहीं दूसरी ओर अभी तक जुस्को या टाटा स्टील से इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड की गठबंधन सरकार में होने लगा बिखराव! एक दूसरे पर उठाने लगे सवाल