झारखंड की 11 सीटों पर JDU ने तय किए प्रत्याशी, BJP से गठबंधन पर खीरू महतो ने कही ये बड़ी बात
झारखंड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की एक लिस्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है. इसमें आगे और उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड जेडीयू के अध्यक्ष खीरू महतो आज (शनिवार 27 जुलाई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे. बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान खीरू महतो ने कहा कि हम झारखंड में गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी तरफ से 11 उम्मीदवारों के 11 नामों की सूची दी गई. हम आगे उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर सकते हैं.
खीरू महतो ने आगे कहा कि उनकी पार्टी तैयारी तो झारखंड की सभी 81 विधानसभाओं में लड़ने की कर रही है लेकिन गठबंधन के तहत जहां-जहां उन्हें सीटें मिलेगी वो चुनाव लड़ेंगे और जहां से सीट नहीं मिलेगी वहां हम सहयोगी दल को सहयोग करेंगे. वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए खीरू महतो ने कहा कि सरयू राय भी हमारे साथ आये उनका भी स्वागत है, आप भी हमारे साथ मिलकर चुनाव लडिये.
कुर्मियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने पर चर्चा
झारखंड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने बताया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बैठक की. इस बैठक में 13 संगठनों के लोग बैठक में मौजूद थे. बैठक में कुर्मियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की मांग की गई. बैठक में हमें आश्वासन दिया गया है कि हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. हम इस पर (गृह मंत्री) अमित शाह और पीएम मोदी से बात करेंगे.
बता दें कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपना-अपना समीकरण फीट करने में जुटे हैं. अभी कुछ दिन पहले निर्दलीय विधायक सरय़ू राय भी बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. सरयू राय पूर्व झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके है 2005 में उन्होंने पहली बार चुनाव जीता था.
यह भी पढ़ें: झारखंड के नए DGP बने अनुराग गुप्ता, पदभार ग्रहण करते ही बताई अपनी चार प्राथमिकता