Jharkhand News: झारखंड में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई जिसमें पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) भी मौजूद थे. इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए यह बैठक की गई है. 


समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मीडिया से बातचीत में संजय झा ने कहा, ''आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक थी. हमारी पार्टी का झारखंड में बड़ा आधार हमेशा से रहा है. हमारे मंत्री और विधायक होते रहे हैं. खीरू महतो झारखंड से ही हमारे राज्यसभा के सांसद हैं. झारखंड से सीएम नीतीश कुमार का लगाव है. दोनों ही एक ही राज्य रहे हैं. सहोदर भाई की तरह हैं. हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी.''


जेडीयू की ओर उम्मीद से देख रहे लोग- संजय झा
संजय झा ने इस बैठक की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''रांची में आज झारखंड प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुआ. इस दौरान प्रदेश में पार्टी संगठन के विस्तार तथा आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ. बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण झारखंड में भी लोग जेडीयू की ओर एक नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं.''






इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, वरिष्ठ नेता सरयू राय, बिहार सरकार के मंत्री और  झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी जी, विधायक मनोज यादव और जेडीयू प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मौजूद थे.


जेडीयू और बीजेपी के साथ लड़ने की चर्चा
बता दें कि झारखंड में बीजेपी इस बार गठबंधन साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसको लेकर जेडीयू, एलजेपी-रामविलास और आजसू से बातचीत की चर्चा है. पिछले दिनों झारखंड में बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया था कि जेडीयू और आजसू से झारखंड के स्तर पर पहले चरण की बातचीत की जाएगी जबकि एलजेपी के साथ केंद्रीय नेतृत्व बात करेगा.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'हमने जो दर्द सहा, अब समय है कि BJP...', JMM कार्यकर्ताओं से कल्पना सोरेन ने की भावुक अपील