कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में छुट्टी का ऐलान, 13 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Jharkhand School Holidays: झारखंड सरकार ने बढ़ती ठंड के कारण 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय 7 जनवरी से प्रभावी होगा.
Jharkand Schools Closed: साल की शुरुआत में ही ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. कोहरे की चादर गहरी होती जा रही है और तापमान बेहद कम हो गया है. इस बीच झारखंड सरकार ने बच्चों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
बढ़ती ठंड को देखते हुए पूरे झारखंड में 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे. स्कूलों की 8वी तक की कक्षाएं 7 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक के लिए बंद रहेंगी.
शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
जानकारी के लिए बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि झारखंड में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों में आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
9वीं से 12वीं के बच्चों की क्लास में बदलाव नहीं
गौरतलब है कि झारखंड कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. राज्य के कई हिस्सों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी.
झारखंड में शनिवार (4 जनवरी) को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी. आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा और खूंटी में सबसे कम 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
कुछ दिन बाद बढ़ेगा तापमान
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
5 से 9 जनवरी तक कोहरे के आसार
आईएमडी ने रविवार (5 जनवरी) सुबह हल्के से मध्यम कोहरे और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. 6-7 जनवरी को सुबह कोहरा छाया रहेगा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 8-9 जनवरी को मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी, रांची में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी