Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक कमलेश सिंह (Kamlesh Singh) के खिलाफ दलबदल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. कमलेश सिंह झारखंड विधानसभा में हुसैनाबाद सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एनसीपी के अजीत पवार (Ajit Pawar) गुट के साथ चले गए हैं.


इस पर एनसीपी शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के महाराष्ट्र के विधायक जितेंद्र अव्हाड ने उनके खिलाफ झारखंड विधानसभा के स्पीकर के पास दल-बदल की शिकायत की थी. इसी शिकायत के आलोक में स्पीकर का ट्रिब्यूनल इस मामले में 12 अक्टूबर को पहली सुनवाई करेगा. इसकी सूचना कमलेश सिंह के अलावा शिकायतकर्ता को भी भेज दी गई है. स्पीकर ट्रिब्यूनल ने दोनों पक्षों को पहली सुनवाई में उपस्थित होकर मौखिक या लिखित रूप में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब देने को कहा है.


पार्टी लाइन से हटकर काम करने के आरोप
स्पीकर को भेजे शिकायत पत्र में महाराष्ट्र के एनसीपी (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र ने कहा था कि कमलेश सिंह पार्टी लाइन से अलग हट कर काम कर रहे हैं. वह पार्टी के नीति-सिद्धांत के विपरीत काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल के मामले में कार्रवाई की जाए. इस मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधायक कमलेश सिंह को लिखित रूप में 27 सितंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा था. इस पर जवाब देते हुए कमलेश सिंह कहा है कि वह अजीत पवार गुट में हैं, क्योंकि यही असली एनसीपी है.


अजित पवार ने दी यह दलील
इधर, अजित पवार गुट की ओर से भी स्पीकर को अवगत कराया गया है कि एनसीपी विधायक कमलेश सिंह उनके साथ हैं. अजीत पवार गुट ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा है कि उनके खिलाफ दलबदल का मामला नहीं चलाया जा सकता, क्योंकि फिलहाल एनसीपी से संबंधित मामला चुनाव आयोग में चल रहा है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पूर्व सीएम रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- ‘एसटी सर्टिफिकेट उन्हें जारी हो जो…’