(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Crime: चाईबासा के रोमा पहाड़ी जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिला शव! जांच में जुटी पुलिस, इलाके में फैली दहशत
West Singhbhum: तांतनगर ओपी प्रभारी ने बताया कि रोमा पहाड़ी जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला है जिसका सिर, दोनों हाथ व पैर कटा हुआ है. शव को प्लास्टिक से लपेटा गया था.
Jharkhand Crime News: झारखंड के चाईबासा में रोमा पहाड़ी के जंगल में क्षत विक्षत हालत में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दरअसल, टांगर पोखरिया के रोमा पहाड़ी के जंगल में एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. बता दें कि, शव के सिर, दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए हैं. साथ ही शव को प्लास्टिक में लपेटा गया है. वहीं शव को देख कर लग रहा है कि है कि इसे किसी दूसरी जगह पर मारकर यहां फेंक दिया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, आज यानी रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा जाएगा.
दरअसल, तांतनगर ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि, जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और उसका सिर, दोनों हाथ व पैर कटा हुआ है. शव को प्लास्टिक से लपेटा हुआ था. शव से बदबू आ रही है. वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर लाश को छिपाने के लिए रोमा पहाड़ी के जंगल में फेंक दिया होगा. बता दें कि, मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. रोमा पहाड़ी के जंगल में इस शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
इसी हफ्ते हुई थी ऐसी ही एक और हत्या
इसी हफ्ते हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्यारी जंगल से पुलिस ने एक विवाहिता का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया था. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया था कि, इस मामले में अभी जांच चल रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मुक्ति सेवा संघ के नीरज कुमार की सहायता से जंगल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पूरे प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में रखा. बताया जा रहा था कि यह वही लोग हैं जिनसे आदिवासी युवती की मित्रता रही थी. पुलिस ने दोनों के नाम का खुलासा नहीं किया. जानकारी के अनुसार लड़की के परिजन नामकुम में रहते हैं. इसकी जानकारी पुलिस को हुई. शुक्रवार को उनके परिजन के आने के बाद शव की शिनाख्त करवायी गई.
यह भी पढ़ें-
Jharkhand: चतरा में खेलते समय कुएं में गिरा 3 साल का मासूम, जान बचाने के लिए 13 साल की बच्ची ने लगा दी छलांग